पैनासोनिक ने लॉन्च किया दमदार टैबलेट

आइये जानते है कब OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी 'पंचायत 3' भोपाल में ’वोट फ्रॉम होम’ श्रमिक दिवस तारापुर प्रखंड के अफजलनगर खुदिया में आयोजित दो दिवसीय दंगल प्रतियोगिता का समापन सक्ती जिला मुख्यालय में अधिकारियों-कर्मचारियों और नागरिकों ने फ्लैश मोबाइल रोशनी के माध्यम से मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। सारंगढ़-बिलाईगढ़ में स्वीप मशाल रैली के माध्यम लोगों को जागरूक किया गया। डॉ. फैयाज खुदसर ने चित्रकूट के रानीपुर टाइगर रिजर्व का किया भ्रमण सूरतगढ़ : गेहूं के उठाव नहीं हो पाने के कारण मजदूरों ने किया मंडी का गेट बंद आज का राशिफल चित्रकूट में बूथ लेवल अधिकारियों संग हुई बैठक हमीरपुर में व्यय प्रेक्षक ने किया निरीक्षण कांग्रेस को हराने के लिए कांग्रेसी ही काफी है : वित्त मंत्री जेपी दलाल स्वीप कार्यक्रम भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने दावा किया है कि भाजपा 4 सौ का आंकड़ा पार करेगी और प्रदेश की चारों लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करेगी जीतू पटवारी ने अलीराजपुर में की प्रेस कांफ्रेंस मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रचार प्रसार- बैतूल कांग्रेस को रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार का अनुभव और हमें जनसेवा का : मनोहर लाल रूद्रप्रयाग के जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने अगस्त्यमुनि से गौरीकुंड तक राष्ट्रीय राजमार्ग सहित अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया मौसम- प्रदेश मूक बधिर नव दंपत्ति ने शत-प्रतिशत मतदान का दिया संदेश

पैनासोनिक ने लॉन्च किया दमदार टैबलेट

Anjali Yadav 21-12-2021 15:19:46

अंजलि यादव,

लोकल न्यूज ऑफ इंडिया,

 

नई दिल्ली: पॉप्युलर कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रैंड पैनासोनिक ने भारत में अपना पैनासोनिक Toughbook S1 रगिड टैबलेट लॉन्च किया है। खास बात है कि यह गिरने पर भी जल्दी से नहीं टूटता है। टैबलेट में बारकोड रीडर और दो बैटरी साइज ऑप्शन दिए गए हैं। इस टैबलेट को अमेरिकी बाजार में 7 इंच आउटडोर व्यूइंग डिस्प्ले के साथ मई में लॉन्च किया गया था। इसे खास तौर पर लॉजिस्टिक, ट्रांसपोर्टेशन, फील्ड सर्विस जैसे सेक्टर्स के लिए तैयार किया गया है। 

 

Toughbook S1 की कीमत 
भारत में पैनासोनिक टफबुक एस1 टैबलेट की कीमत 98,000 रुपये से शुरू होती है। जबकि यूएस में इसे 2,499 डॉलर (करीब 1.89 लाख रुपये) की कीमत पर लॉन्च किया गया था। भारत में इसकी बिक्री पैनासोनिक डिस्ट्रीब्यूटर्स के जरिए की जाएगी। 

 

Panasonic Toughbook S1 के स्पेसिफिकेशंस
पैनासोनिक टफबुक एस1 में 7 इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो ग्लव्स पहनकर
भी इस्तेमाल किया जा सकता है। पैनासोनिक टैबलेट ड्रॉप रेजिस्टेंट (न्यूनतम 1.5 मीटर) है और इसे -20 से 50 डिग्री सेल्सियस के तापमान में इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। टैबलेट एंड्रॉइड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। 

इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। पैनासोनिक यूजर्स को दो बैटरी- स्टैंडर्ड 3,200mAh और 5,580mAh के ऑप्शन दिए गए हैं। पहली बैटरी 8 घंटे तक की बैटरी लाइफ देती है और दूसरी 14 घंटे तक चल सकती है। यह डस्ट और वाटर रेजिस्टेंट रेटिंग के साथ आता है। इस रगिड टैबलेट का वजन मानक बैटरी के साथ 434 ग्राम और विस्तारित बैटरी के साथ 514 ग्राम है। इसमें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट और 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है। 

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :